आज गुरुवार को हिंदुस्तान जिंक का शेयर गिर गया, क्योंकि चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। आज चांदी के दामों में एक घंटे के अंदर ही 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई। सिल्वर ETF भी गिरे, जो इस कीमती और इंडस्ट्रियल मेटल में गिरावट का असर है। हिंदुस्तान जिंक का शेयर (Hindustan Zinc Share Price) 5.5 फीसदी से अधिक गिरकर तीन हफ्ते के निचले स्तर 594.55 रुपये पर आ गया। इसमें लगातार दूसरे सेशन में गिरावट आई है।
चांदी की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदुस्तान जिंक भारत में चांदी की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है। ये मिनिमम 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली रिफाइंड चांदी बनाती है।
कितना गिरा चांदी का रेट?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर मार्च एक्सपायरी वाले चांदी का वायदा भाव 3,000 रुपये से ज्यादा गिरकर 2,47,529 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। यह गिरावट तब आई है, जब कल पहले ये कॉन्ट्रैक्ट 2,59,692 रुपये प्रति किलोग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए थे।
क्यों आई चांदी के गिरावट?
तेज गिरावट की वजह प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है, जबकि इस हफ्ते आने वाले अहम अमेरिकी जॉब्स डेटा से पहले मजबूत डॉलर ने कीमती धातुओं के सेंटीमेंट पर दबाव डाला। मई एक्सपायरी वाले वायदा भाव 3,300 रुपये से ज्यादा गिरकर 2,54,876 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। इस बीच, जुलाई एक्सपायरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट 4,000 रुपये से अधिक गिरकर 2,62,399 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।
कितने गिरे सिल्वर ईटीएफ?
सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में चांदी की कीमतों में गिरावट का असर देखा गया। एडलवाइज सिल्वर ईटीएफ, एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ, यूटीआई सिल्वर ईटीएफ, एक्सिस सिल्वर ईटीएफ, जेरोधा सिल्वर ईटीएफ, ग्रो सिल्वर ईटीएफ, टाटा सिल्वर ईटीएफ, एसबीआई सिल्वर ईटीएफ, डीएसपी सिल्वर ईटीएफ, आदित्य बिरला सिल्वर ईटीएफ, मिराए एसेट सिल्वर ईटीएफ, निप्पॉन सिल्वर ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal