e- Passport में अप्लाई करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

इसमें कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए कौन-कौन-से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है। 

लेकिन सबसे पहले जानेंगे कि ई-पासपोर्ट क्या होता है?

क्या होता है e-Passport?

ई-पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट की तरह ही दिखाई देता है। पासपोर्ट के कवर पेज पर ये चिप लगी होती है। इस चिप में व्यक्ति के बारे में निजी जानकारी दी गई होती है। इस चिप निजी जानकारी जैसे बायोमेट्रिक डेटा,फिंगरप्रिंट और व्यक्तिगत जानकारी डिजिटल रूप में स्टोर रखी जाती है।

ये सामान्य पासपोर्ट की तरह ही है, बस कवर पर नीचे की ओर छोटी-सी गोल्डन चिप बनी होती है। ये बताने में मदद करता है कि ये एक ई-पासपोर्ट है। इसके अलावा असली चिप पासपोर्ट के अंदर रहती है।

ई-पासपोर्ट के लिए हर कोई आवेदन कर सकता है। फिर चाहे अब नया पासपोर्ट बना रहे हों, या इसे रिन्यूअल करवा रहे हों। हालांकि अगर ये आपको शहर में अभी तक नहीं आया है, तो आप इसे नहीं करा सकते।

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1- सबसे पहले आपको पासपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2- अगर आपने अब तक Register नहीं किया है, तो पहले रजिस्टर्ड करना होगा। वहीं पुराना यूजर इसमें डायरेक्ट लॉगइन कर सकता है।

स्टेप 3- इसके बाद फॉर्म में मांगी की जानकारी और डॉक्यूमेंट जमा करें। फिर आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस के लिए अपॉइंटमेंट लेनी होगी।

स्टेप 4- फिर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई होंगे। अंत में आपका पासपोर्ट घर में डिलीवर हो जाएगा।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

 ई-पासपोर्ट बनाने के लिए आपको प्रूफ के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे-

 आइडेंटी प्रूफ

आधार कार्ड
पैन कार्ड

वोटर आईडी कार्ड
प्रूफ ऑफ एड्रेस
बिजली का बिल

प्रूफ ऑफ डेट ऑफ बर्थ

बर्थ सेटिफिकेट

कितनी लगेगी फीस?

ई-पासपोर्ट की फीस में कोई बदलाव नहीं है। ये पहले जैसे ही है। ई-पासपोर्ट के लिए फीस कुछ इस प्रकार है-

पासपोर्ट टाइपफीस
36 पेज वाली बुक1500 रुपये
60 पेज वाली बुक2000 रुपये

अगर तत्काल सेवा चुनते हैं तो ये फीस 3500 से 4000 रुपये तक बढ़ सकती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com