बिहार में एक बार फिर पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। घायल अपराधी खगौल इलाके में चर्चित डॉक्टर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और कुछ कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है।
पटना के खगौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर पटना एम्स रेफर कर दिया गया। घायल अपराधी की पहचान मैनेजर राय के रूप में हुई है, जो खगौल इलाके में चर्चित डॉक्टर हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खगौल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी मैनेजर राय इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में मैनेजर राय घायल हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक हथियार और कुछ कारतूस बरामद करने का दावा किया है। घायल अवस्था में अपराधी को तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज चल रहा है। मैनेजर राय का नाम खगौल थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज डॉक्टर हत्याकांड में सामने आया था। इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस का कहना है कि मैनेजर राय पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहले से ही कई थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है।
पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर पूरी तरह से आत्मरक्षा में किया गया। मामले की जांच की जा रही है और एनकाउंटर से जुड़े सभी पहलुओं की कानूनी प्रक्रिया के तहत समीक्षा की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद खगोल और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति से निपटा जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal