स्वर्ण व्यवसायी पर बदमाशों का हमला, लूट की कोशिश नाकाम, छीना-झपटी में व्यापारी घायल

पटना जिले के विक्रम बाजार में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बदमाशों ने शंकर ज्वेलर्स के मालिक स्वर्ण व्यवसायी रवि स्वर्णकार से लूट का प्रयास किया।

पटना जिले के विक्रम बाजार में सोमवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से रास्ते में लूट का प्रयास किया। शंकर ज्वेलर्स के मालिक रवि स्वर्णकार दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया। हालांकि व्यवसायी की सूझबूझ और हिम्मत के चलते आभूषणों से भरा बैग लुटने से बच गया और एक बड़ी वारदात टल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी रवि स्वर्णकार सोमवार रात अपनी दुकान बंद कर सभी आभूषणों को एक झोले में रखकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक बदमाश पीछे से आया और आभूषणों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। अचानक हुए इस हमले के बावजूद रवि स्वर्णकार ने साहस का परिचय देते हुए बैग को मजबूती से पकड़ लिया और बदमाश से भिड़ गए। दोनों के बीच हुई छीना-झपटी के दौरान बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया। इस संघर्ष में स्वर्ण व्यवसायी रवि स्वर्णकार घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल स्वर्ण व्यवसायी को प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात विक्रम व्यवसायिक एकता संघ द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में बदमाश द्वारा बैग छीनने की कोशिश साफ तौर पर दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद विक्रम बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्वर्ण व्यवसायी रवि स्वर्णकार ने साहस और हिम्मत न दिखाई होती, तो एक बड़ी लूट की घटना हो सकती थी। इस वारदात ने एक बार फिर बाजार क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com