पंजाब में शीतलहर का प्रकोप: घने कोहरे में लिपटे शहर, पारा सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे गिरा

पंजाब में शीतलहर व घने कोहरे का कहर जारी है। मंगलवार को मोगा, फगवाड़ा समेत लगभग सभी शहर घने कोहरे में लिपटे रहे। धुंध के कारण सोमवार को तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे पहुंच गया है। एसबीएस नगर 2.4 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा।

बेहद घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिससे हवाई यातायात पर असर पड़ा। कोहरे की वजह से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार उड़ानें रद्द करनी पड़ी जबकि कई देरी से पहुंचीं। इसके साथ ही पठानकोट, आदमपुर व हलवारा में भी दृश्यता शून्य, गुरदासपुर व लुधियाना में 10-10 मीटर, पटियाला में 20 मीटर, बठिंडा में 50 मीटर और एसबीएस नगर की दृश्यता 20 से 30 मीटर के बीच दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बुधवार से पंजाब के 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक बारिश से पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है। विभाग ने मंगलवार को भी पंजाब में बेहद घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com