आज के दौर में जहां युवा पीढ़ी नशे, मोबाइल गेमिंग और असुरक्षित वाहन ड्राइविंग जैसे रास्तों पर भटक रही है, वहीं छतरपुर के एक होनहार युवा मोनू पाठक ने अपनी मेहनत और लगन से एक नई मिसाल पेश की है। दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मोनू ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीन अलग-अलग श्रेणियों में टॉप-3 (तीसरा स्थान) हासिल कर शहर और अपने परिवार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह उपलब्धि न केवल मोनू के व्यक्तिगत संघर्ष का परिणाम है, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए एक संदेश भी है, जो खेलों के माध्यम से अपना भविष्य सुनिश्चित करना चाहते हैं।
बता दें कि दिल्ली में आयोजित इस मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 200 से 250 मंझे हुए बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया था। इस कड़े मुकाबले के बीच मोनू पाठक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन श्रेणियों में मेडल प्राप्त किए और टॉप-5 की विशिष्ट श्रेणी में अपनी जगह बनाई। अपनी इस सफलता पर मोनू ने कहा, यह मेरे पिछले 7 से 8 वर्षों की निरंतर मेहनत का फल है। दिल्ली जैसे बड़े मंच पर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। अब मेरा अगला लक्ष्य मिस्टर एशिया और मिस्टर वल्र्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश और छतरपुर का मान बढ़ाना है।
छतरपुर स्थित सी-टाउन जिम के संचालक भानु सूर्यवंशी ने मोनू की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि मोनू उनके जिम में न केवल कड़ा अभ्यास कर रहे हैं, बल्कि एक ट्रेनर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भानु सूर्यवंशी ने कहा, हमें बहुत गर्व महसूस होता है कि छतरपुर जैसे छोटे शहर का युवा दिल्ली जैसी राजधानी में जाकर ऐसा शानदार प्रदर्शन करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal