नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले परिवार पर हमला, बस्ती दानिशमंदा में तस्करों का आतंक

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उन्होंने वीरवार को ही थाना नंबर-3 में नशा तस्करों के खिलाफ नामजद शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण तस्करों के हौसले और बढ़ गए।

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक गर्भवती महिला के परिवार पर लगातार दूसरे दिन तस्करों ने हमला कर दिया। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुए इस हमले में तेजधार हथियारों और ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें परिवार के सदस्य और मोहल्ले के कई दुकानदार घायल हो गए।

इलाके में देर रात तक दहशत का माहौल बना रहा। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उन्होंने वीरवार को ही थाना नंबर-3 में नशा तस्करों के खिलाफ नामजद शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण तस्करों के हौसले और बढ़ गए। परिवार का कहना है कि यदि पुलिस उसी दिन सख्त कदम उठाती, तो शुक्रवार रात की यह हिंसक वारदात टाली जा सकती थी।

पति को नशे में धकेलने का आरोप, विरोध करने पर लिया बदला

गर्भवती महिला ने बताया कि मोहल्ले में खुलेआम नशा बेचने वाले युवक उसके पति को बार-बार अपने पास बुलाकर नशा करवाते थे। महिला ने पति को नशे से बचाने के लिए पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद तस्करों ने बदले की नीयत से उसके परिवार पर हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपियों की वजह से उसका पति नशे की चपेट में आया और परिवार की जिंदगी तबाह हो गई।

पुलिस के सामने भी दी गईं धमकियां, जाते ही हुआ पथराव

पीड़ितों के अनुसार, वीरवार रात इलाके में झगड़े की सूचना पर डीएसपी समेत पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को समझाकर चली गई। लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपियों ने फिर से हमला बोल दिया। महिला का दावा है कि पूरी घटना वीडियो में कैद है, जिसमें आरोपी खुलेआम गालियां देते और ईंटें फेंकते नजर आ रहे हैं।

राजनीतिक हलचल, भाजपा नेताओं ने की मौके पर पहुंचकर मांग

हमले की जानकारी मिलते ही हलका जालंधर वेस्ट के वरिष्ठ भाजपा नेता शीतल अंगुराल मौके पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता सुशील रिंकू भी मौजूद रहे। नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

या तो पुलिस मिली हुई है या डरती है

पीड़ित परिवार ने मीडिया के सामने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को तीन दिन पहले नामजद शिकायत दी गई थी, इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस नशा तस्करों पर हाथ क्यों नहीं डाल रही—क्या पुलिस इनके साथ मिली हुई है या फिर इनसे डरती है?

पुलिस का दावा: जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी

थाना नंबर-3 की पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर अभी भी भयभीत है और सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com