महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मुरबाद तहसील में एक सरकारी ‘आश्रम’ स्कूल में 10वीं की छात्रा ने स्कूल में आत्महत्या कर ली।
एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह मोरोशी गांव के स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा अपने हॉस्टल रूम में फांसी पर लटकी हुई मिली। अधिकारी ने आगे कहा कि किशोरी की आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।
10वीं कक्षा की छात्रा ने किया सुसाइड
मोरोशी गांव में एक 10वीं की छात्रा के सुसाइड करने से हलचल मच गई है। पुलिस इस मामले में किशोरी की आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है। वहीं हाल ही में कुछ अभिभावकों ने स्कूल में अत्यधिक कठोर अनुशासन की शिकायत भी की थी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
कुछ दिन पहले जनजातीय विकास मंत्री अशोक उइके स्कूल के दौरे पर गए थे। इस दौरान अशोक उइके ने स्कूल में सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई थी। अधिकारी ने बताया कि मुरबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal