टोरंटो यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुंध फायरिंग, 20 साल के भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या

कनाडा के टोरंटो में 25 दिसंबर को हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शिवांक अवस्थी की मौत पर दुख जताया है। शिवांक टोरंटो यूनिवर्सिटी के पास हुई अंधाधुंध फायरिंग में मारे गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कनाडा में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। टोरंटो में गुरुवार, 25 दिसंबर को हुई गोलीबारी में 20 साल के शिवांक अवस्थी को भी गोली लगी और उनकी मौत हो गई। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शिवांक अवस्थी की मौत पर दुख जताया है।

टोरंटो में भारतीय छात्र की मौत

भारतीय दूतावास की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं। दूतावास इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के साथ संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।’

टोरंटो सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि फायरिंग की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्हें गोली लगने से घायल एक व्यक्ति मिला, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पहुंचने से पहले ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस जांच के दौरान परिसर को सील कर दिया गया।

टोरंटो में यह इस साल की 41वीं हत्या हुई है। वहीं तो दिन पहले ही टोरंटो से भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना के मर्डर की भी खबर सामने आई थी।

हिमांशी खुराना का मर्डर

भारत की रहने वाली 30 वर्षीय हिमांशु खुराना का टोरंटो में मर्डर किया गया। पुलिस को शक है कि हिमांशी का पार्टनर 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी इस मामले में आरोपी है।

पुलिस को शुरुआती जांच में यहा मामला पार्टनर के द्वारा की गई हिंसा का लग रहा है। हिमांशी खुराना की मौत पर भी भारतीय दूतावास ने शोक व्यक्त किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com