लीची के बागान में मिला मजदूर का शव, इलाके में सनसनी; सड़क हादसा या हत्या?

वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जयराम गांव में लीची के बागान से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान झीटकहियां गांव निवासी 37 वर्षीय सुभाष नंद सिंह के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर जीवनयापन करता था।

वैशाली जिले में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव लीची के बागान से बरामद किया गया है। पूरा मामला बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जयराम गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम भी पहुंची और जांच के लिए आवश्यक सैंपल एकत्र किए। सूचना पाकर बेलसर थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मृतक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के झीटकहियां गांव निवासी स्वर्गीय कमलेश्वर सिंह के पुत्र सुभाष नंद सिंह (उम्र करीब 37 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी लंबे समय से उन्हें छोड़कर रह रही थी। उनके बच्चे भी मृतक के साथ नहीं रहते थे। सुभाष नंद सिंह अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहते थे और मजदूरी कर जीवनयापन करते थे। जिस लीची के बागान से शव मिला है, वह उनके घर से लगभग 8 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

इस मामले में सदर एसडीपीओ-02 गोपाल मंडल ने बताया कि बेलसर के जयराम गांव में एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान कर ली गई है। स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है। एसडीपीओ ने यह भी कहा कि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि किसी ने हत्या कर शव को लीची के बागान में फेंक दिया हो। उन्होंने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com