काशी विश्वनाथ मंदिर: बाबा के दरबार में आज से स्पर्श दर्शन पर लगी रोक

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर बृहस्पतिवार से 3 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी गई है। भीड़ कम होने पर ही आगे का फैसला लिया जाएगा। हालांकि इस बीच प्रोटोकॉल और सुगम दर्शन चलता ही रहेगा। बुधवार को बाबा विश्वनाथ धाम में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।

मंदिर न्यास की ओर से बुधवार रात जारी एक सूचना में स्पष्ट किया गया है कि धाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ हो रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ये रोक लगाई गई है। उधर, मंदिर के नंदू फारिया मार्ग पर गेट के पास नया परमानेंट चेकिंग पॉइंट बनाया जा रहा है।

मंदिर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर फुटफॉल काउंड भी लगाया गया है। यह मशीन मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की गिनती करेगी।

नंदू फारिया गेट पर बनेगा नया चेकिंग पॉइंट
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नंदू फारिया मार्ग पर गेट के पास नया परमानेंट चेकिंग पॉइंट बनाया जा रहा है। मंदिर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर फुटफॉल काउंटर भी लगाया गया है। यह मशीन मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की गिनती करेगी। इस गेट पर एक लगेज चेकिंग मशीन भी लगाई जाएगी। साथ में सुरक्षा कर्मी जो खुले में ड्यूटी करते है, उनको भी सुविधा मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com