हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-36 में एक नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। इस परियोजना को लेकर हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) ने रोडवेज विभाग को जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही जमीन हस्तांतरण पूरा होगा, निर्माण कार्य को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान है कि आने वाले दो वर्षों में नई बस स्टैंड बिल्डिंग तैयार होकर जनता के उपयोग में आ जाएगी। यह बस स्टैंड पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
नए बस स्टैंड से जिले के भीतर और राज्यस्तरीय दोनों तरह की बसें संचालित होंगी। इसके साथ ही यह दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों और शहरों के लिए भी बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इससे यात्रियों को रोडवेज और निजी बसों में सफर करने में बड़ी आसानी होगी।
रोडवेज डिपो के अधिकारियों के अनुसार शहर में मौजूद मौजूदा बस स्टैंड काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। कई बार प्लास्टर गिरने जैसी घटनाएँ भी सामने आ चुकी हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था। इसके अलावा बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कत होती है। नए बस स्टैंड के निर्माण के बाद इन समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है।
सेक्टर-36 में बनने वाला यह नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बसों के संचालन, यात्रियों के बैठने व इंतजार करने की बेहतर व्यवस्था और साफ-सुथरा ढांचा इसका हिस्सा होगा। इसके अलावा, ट्रैफिक जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड परिसर में अस्थायी ऑटो स्टैंडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि वाहनों की भीड़ कम की जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal