इंफोसिस का तिमाही बोनस जारी; औसत पे आउट 75 फीसदी

आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस ने सिंतबर तिमाही के लिए प्रदर्शन-आधारित भुगतान की घोषणा की। इसके तहत कर्मचारियों को उनके पात्र राशि का औसतन 75 प्रतिशत बोनस दिया है। हालांकि कर्मचारियों के अनुसार यह बोनस पिछली तिमाही में दिए गए बोनस से थोड़ा कम है।

किस आधार पर मिल रहा कितना बोनस?
इस तिमाही बोनस चक्र के दौरान जॉब लेवल 4 के कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग प्रतिशत में बोनस मिला है। कंपनी के स्टाफ के मुताबिक, ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग वालों को 83%, ‘प्रशंसनीय’ वालों को 78.5% और ‘अपेक्षाओं पर खरे उतरने वाले’ श्रेणी में आने वाले कर्मचारियों को 75% बोनस दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि जॉब लेवल नीचे होने पर पेआउट में गिरावट देखी गई, हालांकि सभी पात्र श्रेणियों का औसत 70.5% से 83% के बीच रहा।

इस बार का बोनस पिछली तिमाही से कम है- कर्मचारी
कुछ कर्मचारियों ने बताया कि इस तिमाही में उनका बोनस अप्रैल-जून की अवधि में मिले बोनस से 5 से 7% कम है। उस तिमाही में, इन्फोसिस का औसत भुगतान 80% रहा, और व्यक्तिगत भुगतान 75% से 89% के बीच रहा।

कंपनियों ने इन कर्मचारियों को भी दिया बोनस?
आंतरिक संचार में कहा गया है कि कर्मचारियों के प्रदर्शन और योगदान के आधार पर तय किया गया है। कंपनी ने डिलीवरी मैनेजरों को अपनी-अपनी टीमों में मूल्यांकन के मुताबिक बोनस बांटने की जिम्मेदारी दी है। कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कंपनी ने लिखा कि इंफोसिस की यात्रा का अहम हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। इन्फोसिस ने बताया है कि बोनस की राशि नवंबर महीने के वेतन में जोड़ी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com