कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एसएससी सीएचएसएल-2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब अपनी सहूलियत के अनुसार परीक्षा शहर, परीक्षा की तिथि और परीक्षा शिफ्ट का चयन कर सकते हैं। सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से एक्टिव कर दी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 22 से 28 अक्टूबर तक परीक्षा शहर का चयन करने का मौका दिया गया है। इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्म्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
इन स्टेप्स से करें सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन प्रक्रिया को पूरा
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल-2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे परीक्षा में शामिल होने के लिए यहां बताए गए आसान स्टेप्स की मदद से सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होमपे पर परीक्षा शहर, परीक्षा तिथि और परीक्षा शिफ्ट पर क्लिक करें।
अब आवेदन के दौरान उम्मीदवारों ने जिन 3 शहरों का चयन किया था, उनके आधार पर शहर, तिथियों और शिफ्ट का चयन करें।
चयन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।