गुजरात के वेरावल में पुरानी इमारत ढही, तीन की मौत

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। शहर के खारवावाड़ इलाके में एक पुरानी तीन मंजिला इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया। हादसा रात के करीब 1:30 बजे हुआ। तब अधिकतर लोग सो रहे थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मरने वालों में एक महिला, उसकी बेटी और एक बाइक सवार राहगीर शामिल हैं।

80 साल पुरानी थी इमारत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह इमारत करीब 80 साल पुरानी थी और लंबे समय से जर्जर हालत में थी। बारिश और समय के असर से इसकी दीवारें कमजोर हो चुकी थीं। पुलिस इंस्पेक्टर एचआर गोस्वामी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक बाइक सवार व्यक्ति वहां से गुजर रहा था। गिरते मलबे की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा, “इमारत का हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिसमें एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं मलबे में दब गईं।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com