गुजरात में जिहादी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले युवकों को आजीवन कारावास

गुजरात की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के तीन युवकों को देश के खिलाफ साजिश और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर उकसाने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। तीनों अलकायदा से जुड़े हैं। अतिरिक्त सत्र जज आईबी पठान ने साफ किया कि ये सजा आखिरी सांस तक रहेगी। कोर्ट ने अमन सिराज मलिक (23), अब्दुल शकूर अली शेख (20) और शफनवाज अबू शाहिद (23) पर 10-10 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

गुजरात में जिहादी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप
तीनों राजकोट के सोनी बाजार में आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने वाली यूनिट में काम करते थे और एक स्थानीय मस्जिद से सरकार विरोधी जिहादी प्रोपेगेंडा फैला रहे थे। गुजरात एटीएस ने जुलाई 2023 में इन्हें गिरफ्तार किया था। इस दौरान इनके पास से हथियार, कारतूस, कट्टरपंथी साहित्य, वीडियो और अन्य सामग्री बरामद हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com