नीट यूजी राउंड 3 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

नीट यूजी राउंड 3 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 29 सितंबर 2025 से स्टार्ट हो रही है। जो छात्र पहले दो चरणों की काउंसिलिंग में भाग ले चुके हैं और उन्हें सीट अलॉट नहीं हुई है अब वे 3rd राउंड की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

इन डेट्स में कर सकेंगे सीट च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग
नीट यूजी काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन के साथ ही स्टूडेंट्स को च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग करना होगा। सीट च्वाइस फिलिंग 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एवं च्वाइस लॉकिंग 5 अक्टूबर तक की जा सकती है।

NEET UG Counselling 2025 Round-3 Dates

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि29 सितंबर 2025 (दोपहर 12 बजे से)
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि05 अक्टूबर 2025 (अपरान्ह 03 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग की डेट30 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:55 PM तक)
च्वाइस लॉकिंग की तिथि5 अक्टूबर 2025 (4 बजे से रात्रि 11:55 PM तक)
राउंड 3 के लिए सीट प्रॉसेसिंग6 से 7 अक्टूबर 2025
राउंड 3 रिजल्ट जारी होने की तिथि8 अक्टूबर 2025
राउंड 3 रिपोर्टिंग की तिथि9 से 17 अक्टूबर 2025

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करके अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
अकाउंट लॉगिन करने के बाद निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com