सीएम मान जाएंगे खटकड़ कलां, शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती…

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां (नवांशहर) में आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां (नवांशहर) में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मान इस दौरान शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके बलिदान को याद करेंगे। यह आयोजन शहीद भगत सिंह के देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

भगत सिंह की जयंती पर पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था। आजादी के बाद उनका पैतृक गांव खटकड़ कलां, नवांशहर पंजाब, में है, जहां उनकी याद में स्मारक और संग्रहालय स्थापित है। बता दें कि भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी। उस समय उनकी उम्र 23 वर्ष, 5 माह और 23 दिन थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com