चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार व्यापक स्वास्थ्य देखभाल कवरेज की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की। इसके तहत राज्य के 3 करोड़ निवासियों को 10 लाख रुपए का कैशलेस इलाज मिलेगा। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का ऑनलाइन उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एस.एच.ए.) दफ़्तर से किया गया। यह परियोजना दो जिलों—तरनतारन और बरनाला से शुरू की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री, जिनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य कुमार राहुल और एस.एच.ए. के सी.ई.ओ. संयम अग्रवाल भी मौजूद थे, ने बताया कि जनता के लिए एक सुचारू और सुलभ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु इन दोनों जिलों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए गए हैं। पहले ही दिन इस योजना के लिए 1480 परिवारों ने अपना नाम दर्ज करवाया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी राज्यभर के सभी सरकारी अस्पतालों और 500 से अधिक सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकेंगे। डॉ. बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि पात्रता मानदंड सरल और निष्पक्ष हैं।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सिर्फ वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी और इस योजना का लाभ लेने के लिए आय की भी कोई शर्त नहीं रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत चिकित्सकीय उपचारों की विस्तृत सूची शामिल है, जिसके तहत 2300 से अधिक स्वास्थ्य पैकेजों में हर प्रकार की बड़ी और छोटी बीमारियों के साथ-साथ हादसों से जुड़ी सर्जरी को भी कवर किया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि पंजाब के लोगों के लिए हर चिकित्सकीय सुविधा इस व्यापक स्वास्थ्य बीमा के तहत उपलब्ध हो।