इंदौर: RTO का ताबड़तोड़ एक्शन, सड़कों पर मचा हड़कंप, कई बसें जब्त

इंदौर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत इंदौर-बुरहानपुर और इंदौर-नेमावर रूट पर चलने वाली बसों की सघन जांच की गई, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

नियमों की अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई

आरटीओ की टीम ने स्कूल बसों और यात्री बसों की जांच के दौरान विभिन्न कमियां पाईं। जिसके परिणामस्वरूप 11 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त, बिना परमिट के संचालित हो रही एक बस को तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया गया।

लाखों का बकाया, बसें जब्त

जांच अभियान के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि तीन बसों पर 13 लाख रुपये से अधिक का मध्य प्रदेश मोटरयान कर बकाया था। इन बसों को भी आरटीओ द्वारा जब्त कर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान वाहनों से 89 हजार रुपये से अधिक की जुर्माना राशि भी वसूली गई।

लगातार जारी है चेकिंग अभियान

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि लोक परिवहन वाहनों, विशेषकर बसों और स्कूल वाहनों की चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बसों में ओवरलोडिंग और यात्रियों से अधिक किराया वसूलने जैसी शिकायतों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

एचएसआरपी और अन्य नियमों का पालन अनिवार्य

आरटीओ की टीम वाहन मालिकों को अपने वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही, वाहनों की गति, स्पीड गवर्नर और सभी आवश्यक दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की जा रही है। अधूरे दस्तावेज, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों, विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com