आज पटना एयरपोर्ट पर खास तरह से हो रहा यात्रियों का स्वागत

आज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से पूरे देश में यात्री सेवा दिवस मनाया जा रहा है। इसको लेकर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खास तैयारी की गई है। मंगलवार सुबह से ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। सुबह सात बजे ही प्लाइट से आए यात्रियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद आगमन क्षेत्र में यात्रियों के लिए लोक नृत्य का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे पौधारोपण कार्यक्रम शुरु हुआ। इस कार्यक्रम का नाम ‘एक पेड़ मां का नाम’ रखा गया है। यात्री पौधरोपण कर रहे हैं। इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप, फ्री आई चेकअप कैंप और हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया है। सांस्कृतिक, सामुदायिक कार्यक्रमों व कई प्रतियोगिताओं किया गया है। साथ ही 11वीं और 12वीं के छात्रों को विमानन क्षेत्र का परिचय और करियर परामर्श दिया जायेगा।

एयरपोर्ट के इस कार्यक्रम को लेकर यात्रियों में उत्साह
पटना एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम को लेकर यात्रियों में उत्साह है। अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई से आए यात्रियों ने कहा कि यात्री सेवा दिवस का आयोजन करना एयरपोर्ट की अच्छी पहल है। पटना पहुंचने पर हमलोगों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पौधारोपण करके काफी अच्छा लगा।

डायरेक्टर बोले- सभी यात्री उठाएं इस सेवा का लाभ
पटना एयरपोर्ट विमानपत्तन निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर यात्री सेवा दिवस मनाया जा रहा है। इस उद्देश्य यात्री केन्द्रित सेवाओं को बताना है। आज सेवा, सुरक्षा और यात्री संतुष्टि को मजबूत करने का अवसर है। कार्यक्रम के तहत हवाई अड्डों पर निर्बाध यात्रा और यात्रियों के अच्छे अनुभव के लिए कई प्रकार की गतिविधियां होंगी। इनमें यात्रियों की निशुल्क चिकित्सा जांच, रक्तदान शिविर और हवाई क्षेत्र में करियर तथा हवाई अड्डे से परिचित कराने से संबंधित कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वह इस सेवा का लाभ उठाएं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com