रफ्तार पकड़ चुके हैं ये 5 स्टॉक्स, अभी खरीदा तो होगी रिटर्न की बारिश

शेयर बाजार भी खबरों, अफवाहों और ट्रेंड के हिसाब से अपना रुख बनाता है। यह कभी तेजी से चढ़ता है, तो कभी अचानक ढह भी जाता है? लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं, जो किसी तेज रफ्तार ट्रेन की तरह अपने ट्रैक पर आगे बढ़ते हैं।

इन्हीं रफ्तार पकड़ते शेयरों को पहचानने की कला को कहते हैं मोमेंटम इन्वेस्टिंग।

ऐसे में यदि आपको पहले से पता चल जाए कि अगले कुछ हफ्तों में कौन से स्टॉक्स रफ्तार पकड़ने वाले हैं तो कैसा हो?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के वेल्थ मैनेजमेंट डिवीजन में क्वांट प्रोडक्ट्स के प्रमुख नील झा ने 15 से 26 सितंबर 2025 के लिए टॉप 5 बुलिश मोमेंटम स्टॉक्स की बाय-वीकली वॉचलिस्ट के बारे में जानकारी दी है।

यह वॉचलिस्ट कंपनी के विशेष क्वांटिटेटिव मोमेंटम मॉडल पर आधारित है, जो डाटा-ड्रिवन एनालिसिस और ट्रेंड फॉलोइंग स्ट्रैटेजी पर काम करता है।

क्या है मोमेंटम स्ट्रैटेजी?

मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक ऐसा निवेश तरीका है जो उन स्टॉक्स में निवेश को प्राथमिकता देता है, जो हाल के हफ्तों या महीनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं।

जो स्टॉक्स ऊपर की दिशा में ट्रेंड कर रहे हैं, वे निकट भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।

इस मॉडल में 3 से 12 महीनों के लुक-बैक पीरियड के आधार पर स्टॉक्स की परफॉर्मेंस का एनालिसिस किया जाता है। हाई मोमेंटम वाले स्टॉक्स को वॉचलिस्ट में शामिल किया जाता है।

15 से 26 सितंबर 2025 के लिए टॉप 5 बुलिश मोमेंटम स्टॉक्स

कोरमंडल इंटरनेशनल

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण

रैडिको खेतान

जेएसडब्ल्यू स्टील

लॉरस लैब्स

इन स्टॉक्स को MOFSL के एनालिस्ट्स ने “Buy” रेटिंग दी है और ये सभी कंपनियां मजबूत फंडामेंटल्स के आधार पर चुनी गई हैं। यह वॉचलिस्ट खास तौर पर रिटेल निवेशकों के लिए बनाई गई है, ताकि वे इन संभावित स्टॉक्स को अपनी रिसर्च का आधार बना सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com