गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मुंगेर जिले के कई क्षेत्र पुनः बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। परहम पंचायत के वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 और 13 के बाढ़ पीड़ित ग्रामीण महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ मिलकर मुंगेर–लखीसराय एनएच-80 परहम के पास सड़क जाम कर दी।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं और घर-घर में पानी भर गया है। इसके बावजूद अब तक उन्हें बाढ़ सहायता राशि का भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने मुखिया, वार्ड सदस्य और जिलाधिकारी से मिलकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं, अन्य वार्डों के कुछ बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि मिल चुकी है।
महिलाओं ने चेतावनी दी कि जब तक जिलाधिकारी या सीओ मौके पर नहीं आएंगे और समस्या का समाधान नहीं होगा, सड़क जाम हटाया नहीं जाएगा। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अडिग हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
