एक बार फिर एसएससी परीक्षा रद्द

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC CGL 2025 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। बता दें, देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में एसएससी सीजीएल की प्रारंभिक परीक्षा 13 और 26 सितंबर, 2025 के बीच आयोजित कराई जानी थी। लेकिन परीक्षा के पहले ही दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में तकनीकी खराबी, प्रशासनिक कारण और सीट पूरी तरह से उपलब्ध न होने के कारण एसएससी की ओर से SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा रद्द कर दी गई है। एसएससी की आधिकारिक अधिसूचना के तहत एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा दिल्ली समेत, गुरुग्राम, कोलकाता, बोकारो और जम्मू जैसे शहरों में रद्द कर दी गई है। परीक्षा सफलतापूर्वक तरीके से न होने के कारण अब छात्रों द्वारा एक बार फिर से नाराजगी जताई जा रही हैं।

क्यों रद्द हुई परीक्षा
एसएससी की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक SSC CGL 2025 टियर-1 की परीक्षा तकनीकी खराबी और प्रशासनिक कारणों की वजह से रद्द की गई है। परीक्षा के पहले ही दिन छात्रों को कहीं तय समय पर पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया गया तो कहीं परीक्षा केंद्रों में हुई तकनीकी खराबी और सीट उपलब्ध न होने के कारण यह परीक्षा रद्द की गई है।

इन शहरों में हुई परीक्षा रद्द
दिल्ली: भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा रद्द की गई है। आधिकारिक अधिसूचना के तहत अब यह परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी।

गुरुग्राम: गुरुग्राम के एमएम पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा वाले दिन समय पर पहुंचने पर भी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया और जिन छात्रों ने परीक्षा दी उन्हें तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। अब यह परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर को संचालित की जाएगी।

जम्मू: जम्मू में भी परीक्षा केंद्रों में तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है।

बोकारो और कोलकाता: बोकारो और कोलकाता में होने वाली एसएससी सीजीएल की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। एसएससी की ओर से इन शहरों में दोबारा परीक्षा आयोजित कराए जाने के लिए जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com