यूपी में आज से फिर बदलेगा मौसम, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है। माैसम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए पूर्वी तराई के कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर समेत 11 जिलों में मध्यम भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

माैसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख किया है और इसके असर से तराई के इन जिलों में दो दिनों तक मानसूनी बारिश की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी-तराई में भी मध्यम से भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई के साथ ही अवध क्षेत्र के बाराबंकी आदि में बूंदाबांदी हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसके असर से तराई में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होगी।

यहां है भारी बारिश का यलो अलर्ट

गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गई है।

राजधानी में माैसम ने एकदम यूटर्न ले लिया है। घने बादल कहीं चले गए हैं और दिन चढ़ने के साथ ही तीखी धूप और उमस लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान में वैसे तो 1.1 डिग्री की बढ़त रही, लेकिन हवा में माैजूद नमी के कारण गर्मी और उमस का अहसास काफी ज्यादा था। लोग छांव में भी पसीने से परेशान रहे। माैसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अगले तीन दिन अच्छी बारिश के आसार नहीं है।

आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि लखनऊ में बृहस्पतिवार से अगले तीन दिन माैसम के शुष्क रहने के संकेत हैं। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री की बढ़त के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़त के साथ 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com