अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने 23 सितंबर से अपनी फेस्टिवल सेल शुरू करने की घोषणा की है। अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टफोन लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट मिलेगी। अमेज़न पर एसबीआई कार्ड पर 10% की छूट मिलेगी जबकि फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर छूट उपलब्ध है। दोनों प्लेटफॉर्म पर होम एप्लायंसेज पर भी आकर्षक ऑफर मिलेंगे।
सितंबर से फेस्टिवल सेल में धमाकेदार ऑफर्स
अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर फेस्टिवल सेल का एलान कर दिया है। अमेजन पर 23 सितंबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल का आयोजन होगा। फ्लिपकार्ट पर भी 23 सितंबर से ही फेस्टिव सेल बिग बिलियन डेज शुरू होगी। यहां हम आपको इन दोनों सेल में मिलने वाले खास ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे। इसके साथ ही यहां हम आपको यह भी जानकारी दे रहे हैं कि दोनों शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर किस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। अमेजन के प्राइम सब्सक्राइबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा।
इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान पर दमदार डिस्काउंट मिलेगा। Samsung और Apple जैसे ब्रांड डील ऑफर करेंगे।
वायरलेस ईयरबड्स और स्पीकर के साथ ग्राहक इस दौरान टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दूसरे होम एप्लायंसेज पर डिस्काउंट ले सकते हैं।
ऑफर डिटेल्स
अमेजन की सेल में यूजर्स को इंटरेस्ट फ्री EMI ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बेनिफिट भी मिलेंगे।
SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को अमेजन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Samsung, Apple, iQOO, और OnePlus के स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
HP, Boat और Sony जैसे ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
मिलेगा।
LG, Samsung, Haier, Godrej और दूसरे ब्रांड के होम एप्लायंसेज पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal