मुंगेर में मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे मुंगेर-लखीसराय राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर सुंदरपुर के पास पिकअप और सीएनजी ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार सात लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हेमजापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई।
घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के हुसैना निवासी अंजनी झा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ऑटो चालक भोला झा, सुलो पासवान, विनोद पासवान और गणेश यादव को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, सुलो पासवान की हालत सबसे नाजुक बनी हुई है।
घटना के संबंध में घायल गणेश यादव ने बताया कि वे सभी लोग कीर्तन मंडली से जुड़े हुए हैं। सोमवार को कीर्तन गाने के लिए बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल गए थे। मंगलवार सुबह कार्यक्रम समाप्त कर वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal