प्री-ओपन ट्रेड में निफ्टी 24466 के स्तर पर ओपन हुआ है।हालांकि गिफ्ट निफ्टी में 50 प्वाइंट्स से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं एशियाई बाजार और अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। वहीं खबरों के लिहाज से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज पेटीएम मुथूट फाइनेंस समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे।
प्री-ओपन ट्रेड में गिरावट के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स
शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट के बाद आज 29 अगस्त को भी निफ्टी-सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ खुले हैं लेकिन शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ कामकाज कर रहे हैं। आज सितंबर एक्सपायरी का पहला दिन है। प्री-ओपन ट्रेड में निफ्टी 24466 के स्तर पर ओपन हुआ है और अब 24500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, एशियाई बाजार और अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। 28 अगस्त को निफ्टी50, 24500 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, खबरों के लिहाज से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, पेटीएम, मुथूट फाइनेंस समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे।
निफ्टी के लिए अहम लेवल
निफ्टी 50, 28 अगस्त को मंथली एक्सपायरी की समाप्ति पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100 DEMA (24,630) से नीचे आ गया, इसलिए बाजार में मंदी की धारणा और बढ़ गई है। अब नीचे की ओर 24400 और 24340 निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल होंगे। वहीं, अगर बाजार में तेजी आती है 24,700 का लेवल निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस होगा।