Tezaab के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं माधुरी दीक्षित

1988 में हिंदी सिनेमा में तेजाब (Tezaab) फिल्म को रिलीज किया गया था। अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित, चंकी पांडे और किरण कुमार जैसे कई सितारों से सजी इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी से ऑडियंस का दिल जीता। कई महीनों तक तेजाब सिनेमाघरों में चलती रही और बॉक्स ऑफिस पर भर-भर के नोट छापती रही।

फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का आइटम सॉन्ग एक दो तीन… भी काफी बड़ा हिट रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेजाब के लिए माधुरी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी।

माधुरी नहीं थीं पहली पसंद
दरअसल फिल्म तेजाब का डायरेक्शन एन. चंद्रा ने किया था, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज नहलानी थे। पहलाज और माधुरी की आपस में कुछ खास नहीं बनती थी, क्योंकि एक्ट्रेस का एटीट्यूड रवैया उन्हें पसंद नहीं आता था। हाल ही में फिल्ममेकर ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू को लेकर खुलकर बात की है और बताया है-

मैं जब भी अपनी किसी फिल्म को लेकर माधुरी दीक्षित के पास जाता था, तो वो मना कर देती थीं। गोविंदा की तीन फिल्मों का ऑफर मैंने उनको दिया और उन्होंने बिना कारण बताए उन्हें रिजेक्ट किया। मेरी वो तीनों फिल्में सफल रहीं और दूसरी तरफ माधुरी का करियर ग्राफ नीचे की तरफ गिरने लगा। फिर हम फिल्म तेजाब बनाने जा रहे थे। लीड एक्ट्रेस के लिए हमने पहले मीनाक्षी शेषाद्री का नाम फाइनल किया। लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह इसे करने में नाकाम रही। लीड एक्ट्रेस के लिए हमारी तलाश जारी थी। फिर हमारी टीम में से किसी ने बताया माधुरी इसके लिए तैयार हैं।

मैं हैरान था कि वह क्यों, वह फिर से ऑफर ठुकराएंगी। लेकिन इस बार उनको मेरे ऑफर की जरूरत थी। इस तरह से वह तेजाब की मोहनी बनीं। आलम ये रहा है कि तेजाब हिट रही और माधुरी का एक्टिंग करियर फिर से चल पड़ा।

तेजाब रही सफल
1988 की सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों में तेजाब का नाम भी शामिल होता है। इस मूवी की कहानी और गानों का जिक्र आज भी होता है। इतना ही नहीं अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के करियर की ये एक कल्ट मूवी मानी जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com