रामनगरी 25 नवंबर को इतिहास रचने जा रही है। परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन भव्य स्वरूप में होगा। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे।
समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार देर शाम तीर्थ क्षेत्र भवन में राम मंंदिर ट्रस्ट, संघ व विहिप के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि समारोह केवल ध्वजारोहण तक सीमित न रहकर राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना, समरसता और संगठन की शक्ति को प्रकट करेगा।
25 नवंबर को अभिजित मुहूर्त में समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे से ध्वजा पूजन के साथ होगा। राम मंदिर समेत परिसर के सभी उप मंदिरों के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। करीब तीन घंटे चलने वाले कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 49 जिलों से लगभग आठ हजार मेहमानों को बुलाया जाएगा।
अयोध्या से तीन हजार मेहमान बनेंगे समारोह के साक्षी
ध्वजारोहण समारोह में अयोध्या के लोगों को भी सहभागी बनने का अवसर मिलेगा। आठ हजार मेहमानों में से 3000 अयोध्या जिले से होंगे। अब तक 2200 मेहमानों की सूची बन चुकी है। समारोह के लिए 8200 कुर्सियां लगाई जाएंगी। मंगलवार शाम टेंट व कुर्सियों के लिए स्थान चिह्नित किए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal