मनीषा की हत्या या आत्महत्या: भिवानी पुलिस की जांच बंद, अब सीबीआई बताएगी तीसरे पोस्टमार्टम का राज

मनीषा की मौत के मामले में भिवानी पुलिस की जांच अब बंद हो चुकी है। इस मामले में आगे की जांच सीबीआई द्वारा ही की जाएगी। दिल्ली एम्स में मनीषा के तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा पुलिस नहीं बल्कि सीबीआई ही करेगी।

शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले में अब भिवानी पुलिस की जांच पूरी तरह से बंद हो गई है। यह मामला आगे सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को सौंपने की तैयारी चल रही है। दिल्ली एम्स में मनीषा का तीसरा पोस्टमार्टम हुआ था और उसकी रिपोर्ट का खुलासा अब सीबीआई ही करेगी। पुलिस एसआईटी द्वारा जुटाए गए तथ्य और सबूत सीबीआई को सौंपने की तैयारी कर चुकी है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी फॉरेंसिक साक्ष्यों के साथ चिकित्सकों के बोर्ड से कराए गए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी का भी दोबारा परीक्षण कर सकती है।

ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी शिक्षिका मनीषा की पहली और दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विरोधाभास सामने आने के बाद ही तीसरा पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में कराया गया था। इस रिपोर्ट को लेकर परिजनों सहित पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह रिपोर्ट पूर्व की दोनों रिपोर्टों से अलग कुछ नए तथ्य उजागर कर सकती है, जिससे सीबीआई को जांच की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। बेटी का अंतिम संस्कार कर चुके परिजन अब केवल सीबीआई जांच से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

यह था मामला
ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा (19) 11 अगस्त को घर से स्कूल जाने के बाद लापता हो गई थी। 13 अगस्त की सुबह उसका शव सिंघानी नहर के पास बरामद हुआ था। इसी दिन जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि 15 अगस्त को रोहतक पीजीआई में नए पैनल से दोबारा पोस्टमार्टम हुआ और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

दोनों रिपोर्ट में विरोधाभास के चलते पुलिस पर सवाल उठे और मनीषा की मौत का का मामला प्रदेशव्यापी आंदोलन बन गया। दबाव बढ़ने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 20 अगस्त को अपने सोशल अकाउंट से ट्वीट कर मामले की सीबीआई जांच की घोषणा की। अगले ही दिन 21 अगस्त को मनीषा का पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मनीषा की मौत के मामले में भिवानी पुलिस की जांच अब बंद हो चुकी है। इस मामले में आगे की जांच सीबीआई द्वारा ही की जाएगी। दिल्ली एम्स में मनीषा के तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा पुलिस नहीं बल्कि सीबीआई ही करेगी। हरियाणा सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने की औपचारिकताएं पूरी करा रही है। -सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com