भारत में इन 5 जगहों पर मिलेगा फोटोग्राफी का असली मजा, कर लें ट्रैवलिंग की तैयारी

हर साल 19 अगस्‍त को वर्ल्‍ड फोटाेग्राफी डे (World Photography Day 2025) मनाया जाता है। ये द‍िन उन फोटोग्राफर्स को सतर्पित होता है जो कैमरों में खास पलाें को कैद करते हैं। फोटोग्राफी आज सिर्फ एक शौक ही नहीं, बल्कि खुद को एक्सप्रेस करने और यादों को संजोने का एक खूबसूरत जरिया भी बन चुकी है। इस खास दिन पर बहुत से लोग नई जगहों को कैमरे में कैद करने का प्लान बनाते हैं।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें कैमरे के जरिए दुनिया को देखने का शौक है, तो ऐसी कई जगहें हैं जो आपके क्लिक को और भी खास बना सकती हैं। आज हम आपको उन सुंदर जगहाें के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍हां आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर जाना चाह‍िए। आप यहां अपने कैमरे में शानदार नजारों को कैद कर पाएंगे। आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से –

लद्दाख
शायद ही कोई होगा जो लद्दाख जाने की ख्‍वाह‍िश न रखता होगा। ये एक बेह‍द ही खूबसूरत जगह है। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको अपनी लाइफ में एक बार लद्दाख जरूर जाना चाह‍िए। आप यहां खूबसूरत झील, नदि‍यों और पहाड़ों को अपने कैमर में कैद कर सकते हैं। आपको बता दें क‍ि ये भारत की खूबसूरत जगहों में से एक है।

वैली ऑफ फ्लावर्स
अगर आप एक बढ़यिा पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते हैं तो उत्‍तराखंड से खूबसूरत जगह कोई और नहीं है। आप यहां वैली ऑफ फ्लावर्स जा सकते हैं। यहां की खूबसूरती स्‍व‍िट्जरलैंड को टक्‍कर देती है। आप यहां एक से एक खूबसूरत तस्‍वीरे अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। साथ ही आप यहां ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं।

लोनावला
महाराष्‍ट्र का लोनावला भी आपको जन्‍नत जैसी फील‍िंग दे सकता है। आप यहां कभी भी वीकेंड पर जा सकते हैं। फोटोग्राफी के ल‍िए ये जगह बेस्‍ट है। यहां का सन राइज भी बेस्‍ट होता है। आप इस सुंदर नजारों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।

कोडाइकनाल
नेचर लवर्स के ल‍िए तम‍िलनाडु का कोडाइकनाल वेस्‍टर्न घाटी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। ये फोटोग्राफी के ल‍िए तो बेस्‍ट है ही, साथ ही आप यहां पार्टनर या दोस्‍तों के साथ घूमने भी जा सकते हैं। हनीमून के ल‍िए भी ये एक परफेक्‍ट डेस्‍ट‍िनेशनल है।

कश्मीर
कहते हैं क‍ि भारत में अगर कहीं स्‍वर्ग है तो वो कश्‍मीर में ही है। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के ल‍िए ये बेहतरीन जगह है। आपको यहां पहाड़, हर‍ियाली और बर्फबारी से लेकर सब कुछ देखने को म‍िलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com