भारत-इंग्लैंड भिड़ंत का बड़ा क्लाइमेक्स आज, बारिश डालेगी खलल? डरा रहा लंदन का मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है। चौथे दिन का खेल खराब लाइट और बारिश की वजह से जल्दी समाप्त कर दिया गया था। 76.2 ओवर के बाद इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए।

अब इंग्लैंड की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी है, जहां उसे जीत के लिए 35 रन की दरकार हैं, जबकि भारतीय टीम को 4 विकेट की तलाश है, लेकिन चौथे दिन की तरह क्या पांचवें दिन भी बारिश मैच में खलल डालेगी? आइए जानते हैं लंदन में आज मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

IND vs ENG 5th Test Day 5: लंदन का मौसम
दरअसल, लंदन के द ओवल स्टेडियम (London The Oval Weather Today) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test Day 5) के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है, जहां चौथे दिन कई बार बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा और खेल समय से पहले ही समाप्त किया गया।

वहीं, आज पांचवें दिन के मौसम की बात करें तो 4 अगस्त 2025 को लंदन में बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। उम्मीद है कि मैच का नतीजा शुरुआत के कुछ घंटों में तय हो जाएगा, क्योंकि पहले सत्र में बारिश की संभावना 5 प्रतिशत ही है।

दूसरे सत्र में बारिश की संभावना 60 प्रतिशत, तीसरे सत्र में 25 प्रतिशत की उम्मीदें हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये मैच दूसरे सत्र तक पहुंच पाता है या पहले ही मैच का नतीजा सामने आ जाता है।

भारत को चमत्कार की जरूरत
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को अगर ये टेस्ट सीरीज ड्रॉ करानी है, तो उसे आखिरी टेस्ट जीतना होगा, लेकिन चौथे दिन के खेल तक इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 339 रन बनाकर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। अब भारत को चमत्कार की जरूरत होगी, अगर उसे ये मैच जीतना है।

चौथे दिन के खेल की बात करें तो इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने 54 रन की पारी खेली। कप्तान ओली पोप ने 27 रन बनाए। जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 195 रन की अहम साझेदारी हुई।

आकाशदीप ने उनकी इस पार्टनरशिप को तोड़ा। वहीं, प्रसिद्ध ने जैकब बेथल को बोल्ड कर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। इसके बाद उन्होंने जो रूट का विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई। रूट ने 105 रन बनाए। चौथे दिन स्टंप्स तक जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन 0 रन नाबाद पर वापस लौटे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com