Samsung के अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन में मिलेगा कौन सा प्रोसेसर?

Samsung ने इस महीने अपनी सातवीं जनरेशन के फोल्डेबल फोन्स लॉन्च किए। अब वेब पर कंपनी के पहले ट्राई-फोल्ड फोन की चर्चाएं चल रही हैं। ये हैंडसेट अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है, जो शायद Samsung Galaxy Z Trifold कहलाए। ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले, One UI 8 इंटरनल बीटा कोड के नए APK टीयरडाउन ने कथित तौर पर इस ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन के चिपसेट का हिंट दिया है।

Android Authority ने One UI 8 में एक कोड स्ट्रिंग- ‘siop_q7mq_sm8750’ स्पॉट किया, जो अपकमिंग Samsung ट्राई-फोल्ड हैंडसेट की अहम डिटेल्स कंफर्म करती है। ‘q7mq’ को Galaxy Z Trifold का कोडनेम माना जा रहा है और ‘sm8750’ Snapdragon 8 Elite चिप को रेफर करता है। ये हिंट देता है कि Samsung का ट्राई-फोल्ड डिवाइस इस फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर को यूज करेगा।

Snapdragon 8 Elite चिप Samsung की प्रीमियम ऑफरिंग्स में भी मिलता है, जैसे Galaxy S25 सीरीज और हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 7।

Samsung Galaxy Z Trifold के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
पहले एक लीक से ये जानकारी मिली थी कि Samsung का ट्राई-फोल्ड Galaxy G Fold नाम से जाना जाएगा और इसमें फोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच डिस्प्ले हो सकता है, जो टैबलेट जैसा बड़ा व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। फोल्डेड स्टेट में डिस्प्ले 6.54 इंच का हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है और कैमरा सिस्टम Galaxy Z Fold 7 जैसा हो सकता है।

अपकमिंग Galaxy Z Trifold में G-टाइप डिजाइन होने की उम्मीद है, जिसमें इनवर्ड-फोल्डिंग हिन्जेस होंगे। ये सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आ सकता है और Android 16 के साथ Samsung की One UI 8 स्किन के साथ शिप हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्राई-फोल्ड हैंडसेट केवल साउथ कोरिया और चाइना तक लिमिटेड होगा, क्योंकि सिर्फ 3,00,000 यूनिट्स (या उससे कम) बनाए जा सकते हैं।

Samsung मोबाइल चीफ TM Roh ने हाल ही में कंफर्म किया था कि कंपनी इस साल के अंत तक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लाएगी। अफवाह है कि ये अक्टूबर में हाई प्राइस टैग के साथ ऑफिशियल होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com