गुडबाय ISS! धरती पर वापसी से पहले शुभांशु शुक्ला की कई तस्वीरें आईं सामने

इसरो और नासा के मिशन Axiom-04 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में गए शुभांशु शुक्ला अपने सभी साथियों के साथ आज वापसी करेंगे। शुभांशु का स्पेसक्राफ्ट आज धरती के लिए उड़ान भरेगा। हालांकि, अंतरिक्ष को अलविदा कहने से पहले शुभांशु ने सभी क्रू मेंबर्स के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लिया है।

ISS से सामने आई इन तस्वीरों में Axiom-04 मिशन और एक्सपीडीशन 73 के क्रू मेंबर्स को एक-साथ मुसकुरा कर पोज देते हुए देखा जा सकता है।

8 अंतरिक्ष यात्रियों की तस्वीरें
इन तस्वीरों में कुल 8 अंतरिक्ष यात्री नजर आ रहे हैं। यह सभी लोग अमेरिका, भारत, जापान, हंगरी और पोलैंड से ताल्लुक रखते हैं। सभी अंतरिक्ष यात्री कंधे से कंधा मिलाकर कैमरे के सामने तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।

जॉनी किम ने शेयर की फोटोज
नासा के अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की हैं। इस पोस्ट में एक वीडियो भी शामिल है। पोस्ट शेयर करते हुए जॉनी ने लिखा, टीम ने दीवार पर लगे ट्राइपॉड और टाइम-लैप्स कैमरे की मदद से यह फोटोज क्लिक की हैं।

जॉनी के अनुसार,
आमतौर पर हम फ्लाइट सूट नहीं पहनते हैं। मगर संयोग से हम सभी फ्लाइट सूट में थे, तो हमने सोचा क्यों न नए साथियों के साथ कुछ तस्वीरें ले ली जाएं? इस तस्वीर में अमेरिका, जापान, भारत, हंगरी और पोलैंड के 8 अंतरिक्ष यात्री हैं। आप सभी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। हमारे देशों को एक-साथ मिलकर काम करते देखना शानदार अनुभव है।

कल धरती पर पहुंचेंगे शुभांशु शुक्ला
बता दें कि Axiom-04 मिशन के तहत ISS में गए चारों अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (भारत), पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) आज धरती के लिए रवाना होंगे। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट शाम 4:30 ISS से धरती के लिए उड़ान भरेगा। यह स्पेसक्राफ्ट कल यानी 15 जुलाई की शाम 3 बजे अमेरिका में कैलिफोर्निया के करीब लैंड करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com