ऋषिकेश: स्क्रीनिंग प्लांट में मृत मिली नाबालिग; हंगामा…

सुसवा नदी किनारे कूड़ा बीनने गई किशोरी स्क्रीनिंग प्लांट में मृत मिली। घटना के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया और बाद में डोईवाला चौक पर जाम लगाया।

सुसवा नदी किनारे बने स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है किशोरी अपनी अन्य सहेलियों के साथ यहां कूड़ा बीनने आई थी। उसे प्लांट कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर दिया था। उसकी अन्य सहेलियां भाग गई थीं।

स्थानीय निवासियों व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच, स्क्रीनिंग प्लांट को सीज किए जाने की मांग की। पहले कोतवाली का घेराव किया और बाद में डोईवाला चौक पर जाम लगाया।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक बस्ती की चार से पांच किशोरियां कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे संचालित हो रहे स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां तैनात कर्मचारियों के डराने पर कुछ किशोरियां भाग गईं। जबकि एक को कर्मचारियों ने पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंची तो वह कमरे में मृत अवस्था में मिली। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासी व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस लेकर कोतवाली पहुंचे और यहां जमकर हंगामा किया।

स्थानीय निवासियों ने मृत किशोरी के साथ गलत कार्य होने की आशंका जताई है। मामले की निष्पक्ष जांच व आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग के लिए स्थानीय लोगों ने कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन भी किया। वहीं सीओ संदीप सिंह नेगी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले पर हर पहलू से जांच की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com