कैथल में चीका नगरपालिका उपाध्यक्ष पूजा शर्मा की कुर्सी खिसकी, अविश्वास प्रस्ताव पास

कैथल के गुहला-चीका नगरपालिका चीका की उपाध्यक्ष पूजा शर्मा को गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव के बाद अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। 15 दिन पहले 12 पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिला पालिका आयुक्त कैथल सुशील कुमार की निगरानी में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हुई।

नगरपालिका की 17 सदस्यीय समिति में से अध्यक्ष रेखा रानी सहित पांच पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। शेष 12 पार्षदों ने मतदान किया, जिसमें सभी 12 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े, जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं मिला। इसके चलते करीब तीन साल तक उपाध्यक्ष रहीं पूजा शर्मा को पद छोड़ना पड़ा। नगरपालिका उपाध्यक्ष को हटाने के लिए 18 में से कम से कम 12 पार्षदों का समर्थन आवश्यक होता है, जो इस मामले में पूरा हुआ।

पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की अहम भूमिका
इस अविश्वास प्रस्ताव में हलका गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इससे पहले जिला परिषद और सीवन पंचायत समिति के चेयरमैन चुनाव में भी बाजीगर ने अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया था। चीका ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन को हटाने में भी उनकी रणनीति चर्चा में रही थी। अब नगरपालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पास कराने में भी बाजीगर ने अपनी सियासी ताकत का लोहा मनवाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com