भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू होना है।
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम की नजरें जोरदार वापसी पर होगी, लेकिन मैच के पहले दिन का मौसम फैंस और खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा रहा है। आइए जानते हैं बर्मिंघम का आज का मौसम कैसा रहेगा।
IND Vs ENG 2nd Test Weather: कैसा रहेगा बर्मिंघम में पहले दिन का मौसम?
दरअसल, मौसम विभाग और Accuweather के अनुसार, एजबेस्टन में मैच के पहले दिन आज बारिश का साया मंडरा रहा है। पहले दिन बारिश की 82 से 86 प्रतिशत तक संभावना जताई गई है, जिसका मतलब है कि खेल में कई बार खलल पड़ सकता है।
बर्मिंघम में सुबह के समय बारिश के होने के सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं और दोपहर में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है।
पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है। इंग्लिश कंडीशंस में बादल छाए रहने की वजह से गेंद को ज्यादा स्विंग और सीम मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। इस वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
बर्मिंघम में तापमान की बात करें तो आज ये अधिकतम तापमान लगभग 21 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हवा की रफ्तार भी लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। बता दें कि दूसरे और तीसरे दिन धूप खिली रहेगी, जबकि चौथे दिन बारिश के 66 प्रतिशत और पांचवें दिन 60 प्रतिशत होने की आशंका है।
IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले ही कर लिया है प्लेइंग-11 का एलान
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
IND vs ENG: भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा