तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद लगी आग

तमिलनाडु में पटाखे की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह हादसा तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में हुआ। शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी में पटाखों की फैक्ट्री थी, जिसमें अचानक आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से आसपास के लोग भी बुरी तरह सहम गए हैं।

धमाके की वजह साफ नहीं

विरुधुनगर के पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धमाके क्यों और कैसे हुआ? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस धमाके का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

फैक्ट्री की दीवारें चकनाचूर
यह धमाका गोकुलेश फायरवर्क्स फैक्ट्री में हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री चकनाचूर हो गई। धमाके के बाद हर तरफ मलबा फैल हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com