स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून 2025 से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 26 जून 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित है।
इन डेट्स में रहेगा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका
अगर आवेदन करते समय अभ्यर्थियों से त्रुटि हो जाती है तो वे इसमें संशोधन कर सकेंगे। एसएससी की ओर से करेक्शन विंडो 1 से 2 जुलाई तक ओपन की जजाएगी।
योग्यता एवं मापदंड
उस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी में 50 मिनट एवं हिंदी में 65 मिनट और ग्रुप सी के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट एवं हिंदी में 55 मिनट होना चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष एवं ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना होगा। OTR होने के बाद अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या एसएससी के मोबाइल एप से भर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार (यदि लागू हो) शुल्क अवश्य जमा करें। बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal