शहर की भीड़ भाड़ और भागदौड़ भरी ज़िंदगी के बीच इंदौर में एक ऐसी जगह है, जो हरियाली, ताजगी और शांति से भरी हुई है। पोलोग्राउंड और रामबाग इलाके का यह हरा भरा क्षेत्र न सिर्फ देखने में सुंदर लगता है, बल्कि लोगों को साफ हवा और ताजगी भी देता है।
हर की घनी आबादी और शहरी जीवन की भागदौड़ के बीच एक ऐसा स्थान भी है, जो हरियाली, ताजगी और शांति का प्रतीक बन चुका है। इंदौर के पोलोग्राउंड और रामबाग क्षेत्र में स्थित यह हराभरा इलाका न केवल आंखों को सुकून देता है, बल्कि पूरे क्षेत्र को भरपूर ऑक्सीजन भी प्रदान करता है।
इस इलाके में लगभग 20,000 से अधिक पेड़ लगे हुए हैं, जिनमें नीम, आम, जामुन और कई अन्य देशी प्रजातियों के वृक्ष शामिल हैं। हाल ही में हुई हल्की बारिश के बाद यह इलाका और भी अधिक हरा भरा नजर आने लगा है, जिससे वातावरण ताजगी से भर गया है।
यह क्षेत्र बना उदाहरण
मास्टर प्लान के अनुसार इंदौर का ग्रीन कवर 9 प्रतिशत से भी कम है, लेकिन अहिल्याश्रम, रामबाग और कान्ह नदी के किनारे बसा यह क्षेत्र हरियाली का एक सुंदर उदाहरण पेश करता है। यह इलाका न केवल पर्यावरण के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि शहरवासियों के लिए ताजगी और सुकून का भी माध्यम है। नगर निगम ने इस क्षेत्र को ‘ग्रीन फॉरेस्ट जोन’ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी, लेकिन स्थानीय रहवासियों के विरोध के चलते योजना फिलहाल अटकी हुई है। हालांकि, क्षेत्र की हरियाली और प्राकृतिक संरचना पहले से ही ग्रीन फॉरेस्ट जैसी प्रतीत होती है।
18 मंज़िला इमारत से दिखा मनोहारी दृश्य
इस सुंदर जंगलनुमा हरियाली का दृश्य भंडारी मिल क्षेत्र में स्थित 18 मंज़िल ऊंची इमारत से देखा जा सकता है। इस नज़ारे को कैनन R10 कैमरे की पैनोरमा तकनीक से कैद किया गया, जिसमें कान्ह सरस्वती नदी के किनारे फैली हरियाली की खूबसूरती साफ झलकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal