हरिद्वार कुंभ-2021 के दौरान कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े मामले में ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज सहित 14 आरोपी बनाए गए हैं। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए आगामी 24 जून सुनवाई के लिए निर्धारित की है।
बता दें कि ईडी इससे पहले कई जगह दबिश देकर दस्तावेज जुटाने के साथ ही पूर्व में संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई कर चुकी है। इसी के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
साल जुलाई 2021 में मामला सामने आया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर एसआईटी का भी गठन किया गया था। ईडी ने मनी लॉंड्रिंग से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी थी। बताया गया मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के अलावा नोवस पैथ लैब्स, डीएनए लैब्स, डॉ.लाल चंदानी लैंस प्राइवेट लिमिटेड सहित 14 के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। जानकारी के मुताबिक इन लैब में वास्तव में टेस्ट के बिना कोविड परीक्षण की बढ़ी हुई संख्या दिखाई थी। आरोप है कि गलत तरीके से टेस्ट संख्या को बढ़ाकर मोटी रकम हासिल कर ली गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal