सत्संग में पीड़ितों से मिला, ऐशों आराम पर उड़ाया पैसा; 14 लोगों से 9 करोड़ की ठगी

दिल्ली के छतरपुर वाले ‘गुरुजी’ के भक्तों से दुबई में निवेश के नाम पर 9 करोड़ की ठगी हो गई। आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत मिली तो टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित वाधवा उर्फ मोनू वाधवा (44) के रूप में हुई है। आरोपी ने ठगी की रकम से क्रिप्टो करेंसी खरीदरने के अलावा ऐशों आराम में रकम उड़ा दी।

सत्संग में आरोपी ने भक्तों को जाल में फंसाया
दरअसल आरोपी छतरपुर स्थित गुरुजी के सत्संग में जाता था। वहां भारी संख्या में गुरुजी के भक्त आते थे। वहां आरोपी ने गुरुजी के भक्तों को अपने जाल में फंसाया और दुबई में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने की बात की। लोग इनके जाल में फंस गए। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

महिला ने दी थी शिकायत
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में गुरप्रीत कौर राय नामक एक महिला ने उनको एक शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि वह और उनके परिजन छतरपुर स्थित बड़े मंदिर में गुरुजी के सत्संग में जाते थे। यहां उनकी मुलाकात मोहित वाधवा व उसके सहयोगियों से हुई।

तीन साल में नौ करोड़ का निवेश
आरोपियों ने दुबई में चल रही कई परियोजनाओं का जिक्र कर उसमें निवेश करने के लिए कहा। निवेश पर अच्छा मुनाफा देने की बात की गई। कई लोग इनके जाल में फंस गए और सितंबर 2017 से सितंबर 2020 तक 9 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। पुलिस को चार परिवारों 14 लोगों की शिकायत मिलीं। पुलिस ने 27 जुलाई 2021 को मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मोहित
पुलिस ने पीड़ितों और आरोपी के बैंक खातों की पड़ताल की तो उसमें रुपये ट्रांसफर होने के सबूत मिले। उसके आधार पर छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी मोहित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी 12वीं कक्षा पास है। उसके ऊंचे-ऊंचे ख्वाब हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com