हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। बोर्ड ने पहले 12 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की संभावना जताई थी लेकिन अभी इस पर संशय बना हुआ है। 13 मई की सुबह 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड प्रशासन के अधिकारी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुटे हैं। अगर रिजल्ट घोषित होता है तो छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
22 जिलों में हुआ अंकन कार्य
बोर्ड की ओर से सभी 22 जिलों में अंकन कार्य करवाया गया है। प्रदेशभर में 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 अंकन केंद्र बनाए गए थे। 10वीं के लिए करीब 7030 अध्यापक और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक अंकन कार्य में लगे हुए थे।
45 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित करने का था वादा
बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया था कि एग्जाम के 45 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित करने का वादा किया गया था। इसी के तहत बोर्ड 15 मई के आसपास तक 10वीं और 12 मई के आसपास 12वीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर सकता है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।
1434 सेंटर्स में हुए बोर्ड एग्जाम
बोर्ड की ओर से इस साल 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं के एग्जाम करवाए गए थे जो 29 मार्च तक चले। प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें करीब पांच लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी शामिल हुए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal