दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र अगले आदेश तक के लिए स्थगित, सोलर पावर प्लांट का LG ने किया शिलान्यास

देश की राजधानी दिल्ली की विधानसभा पहले विधानसभा बनने जा रही है। जहां 500 केवी सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास हो गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा का कल बुलाया गया विशेष सत्र अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी है।

दिल्ली विधानसभा सचिव रंजीत सिंह ने कहा कि पुराने 200 किलोवाट को उसकी पुरानी कीमत पर बेचा, नए 500 केवी सोलर पावर प्लांट से पूरी विधानसभा जगमगाएगी।ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली में सोलर पॉलिसी 25 हजार घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रति किलोवाट 10000 सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। अगले साल 75 हजार घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली में तीन महीने से ऊर्जा बढ़ गई है, जितने भी काम चल रहे हैं उनमें भ्रष्टाचार न हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नए प्रयोग किए हैं, उन्होंने विधानसभा को सोलर ऊर्जा से लैस करने की पहल की है। वह कर्मठ हैं, विधानसभा से लाल किले तक सुरंग भी है, वे जल्द ही उसको भी खुलवाएंगे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि क्लीन दिल्ली ग्रीन दिल्ली की योजना की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बिजली की कंजंप्शन 8000 मेगावाट पहुंच गई है, ये 9000 तक पहुंचने वाली है। आज विधानसभा में 500 किलोवाट छमता का सोलर प्लांट लगेगा तो हर महीने 15 लाख रुपये बचत होगी। इसलिए हमने पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत जो लोग घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, इसके लिए प्रोत्साहन राशि 5000 से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रति किलोवाट छूट देने का निर्णय लिया है।

आगे कहा कि दिल्ली शहर को हाईटेंशन तारों से मुक्त करने के लिए 1000 करोड़ का बजट रखा है। घरों के ऊपर से हाईटेंशन तार नहीं दिखेंगे। ईवी पॉलिसी को आगे बढ़ाते हुए पब्लिक हमने 400 ईवी बसें दिल्ली को सौंपी, जल्द ही 4000 नई ईवी बसें लेकर आ रहे हैं। जल्द ही नई ईवी पॉलिसी लाएंगे, उसमें भी लोगों को प्रोत्साहन देंगे।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में ये प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर और हरित ऊर्जा की ओर बढ़ते कदम का प्रतीक है। दिल्ली विधानसभा दिल्ली के लोगों के लिए प्रेरणा का स्थान है। यह लोकतंत्र की नींव है, जहां पर पक्ष विपक्ष दिल्ली की प्रगति के लिए तर्क करते हैं। इसे दिल्ली के लोगों ने अपने लिए चुना है। हमारा टारगेट जीरो बिजली बिल है। साल में पौने दो करोड़ का बिजली का बिल दिल्ली विधानसभा का है, ये बचेगा।

इस परियोजना से दिल्ली के लोग प्रोत्साहित होंगे और घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे। यहां से बिजली बचेगी वो ग्रिड को जाएगी, जिसका दिल्ली सरकार को पैसे भी मिलेंगे। विधानसभा का अगला सत्र पेपरलेस होगा। इसपर काम शुरू कर दिया है। विधानसभा को टूरिस्ट प्लेस बनाने की तैयारी कर रहे हैं, यहां देश की आजादी का बिगुल बजा। 1861 से दिल्ली की म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का इतिहास हमें मिल रहा है, ये इतिहास दिल्ली विधानसभा की डिजिटल लाइब्रेरी में हम सब जान पाएंगे। जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी भी खुलेगी।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में 500 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित करना हमारा पर्यावरण के प्रति हरित ऊर्जा के प्रति संकल्प का प्रतीक है। यह विधानसभा भवन ऐतिहासिक है, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ये काम करके ऐतिहासिक कार्य किया है। 1912-26 तात्कालिक भारत की संसद हुआ करती थी। यहीं रौलट ऐक्ट पास हुआ, जिसके बाद यहीं से हमारे देश की आजादी की नींव रखी गई।

आगे कहा कि आज यहीं पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। ये नेक्स्ट जेनरेशन वाला सोलर प्लांट होगा, जहां से नवाचार की शुरुआत होगी। एलजी ने कहा इस इमारत के नवनिर्माण के लिए सीएम और सरकार काम करे। डीडीए इसके लिए हमेशा साथ खड़ा रहेगा। यदि विधानसभा से लालकिले तक सुरंग है तो इसे खोला जाए, इससे इतिहास का पता चलेगा। यहां का फांसी घर देखना चाहिए। साहिबी नदी और नजफगढ़ नाले पर और अपने बड़े बड़े नालों पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जा सकते हैं। इसके लिए सीएम को सोचना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com