पंजाब- हरियाणा के बीच बी.बी.एम.बी. को लेकर च रहे विवाद के दौरान नंगल डैम से जबरदस्ती पानी छोड़ने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार कल रात बी.बी.एम.बी. अधिकारी ने नंगल डैम से जबरन पानी छोड़ने की कोशिश की। इस बीच, मौके पर मौजूद पंजाब पुलिस ने उक्त अधिकारी को हिरासत में ले लिया। यह भी पता चला है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान शीघ्र ही नंगल डैम पहुंच रहे हैं।
हाईकोर्ट ने सुनाया था फैसला
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते हुए पंजाब सरकार को भाखड़ा नांगल बांध और लोहंद खड्ड के ऑपरेशन और रेगुलेशन में कोई दखलअंदाजी ना करें। पंजाब पुलिस को बांधों की सुरक्षा की स्वतंत्रता दी गई है। उच्च न्यायालय ने पंजाब सरकार को 2 मई को केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णय का अनुपालन करने का भी आदेश दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal