पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- पीएम इस बार कुछ बड़ा करने के मूड में हैं, मुस्लिमों पर कही यह बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पूरे देश में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। कायरों ने जिस तरह से हरकत की है, उससे पूरा देश उद्वेलित ओर गुस्से में है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब आने वाले समय में निश्चित रूप से दिया जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

‘पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं’
कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से भारत को समर्थन मिल रहा है और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है। इस कारण पाकिस्तान में बौखलाहट है और वह डरा-सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब चाहे वह कितने भी हथकंडे कर ले, जिस प्रकार का कृत्य किया है वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप में इसका जवाब मिलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं।

‘कल्पना से परे मिलेगी सजा’
कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में पहली बार हुआ है कि किसी आतंकवादी ने धर्म पूछकर जिस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। यह स्पष्ट दर्शाता है कि इसके पीछे पाकिस्तान की साजिश है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धर्म पूछकर पत्नी ओर बेटे के सामने हत्या की है, ऐसे में भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेगा। चौधरी ने कहा कि आने वाले समय उन्हें ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। इस घटना के बाद वे तुरंत विदेश यात्रा छोड़ कर वापिस लौटे और एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इधर, गृहमंत्री अमित शाह भी जम्मू कश्मीर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जिस तरह के निर्णय लिए गए हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि प्रधानमंत्री पिछली बार से इस बार कुछ बड़ा करने के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दबी जुबान से कुछ बोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे पता है कि उनका क्या होने वाला है।

उन्होंने कहा कि पूरा भारत देश मजबूती से एक साथ खड़ा है। यह लड़ाई देश की अंदरूनी नहीं बल्कि बाहरी ताकतों के साथ है। मुस्लिम समाज के लोग पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान को समझ जाना चाहिए कि उसका यहां कोई नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com