भीषण सड़क हादसे में खत्म हो गया लखनऊ का पूरा परिवार

जयपुर के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर रविवार को हुए हादसे में लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सोमवार को सभी का शव लखनऊ लाया गया।

जयपुर के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर रविवार को गलत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर कार से टकरा गया। हादसे में कार सवार ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), पत्नी प्रियांशी (33), बेटी श्री (छह माह), अभिषेक के पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी(63) की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों का शव सोमवार को ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। घर के बाहर रिश्तेदारों, परिजनों और स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई।

सभी लोग कार से खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त अभिषेक के बहनोई, बहन और उनके दो बच्चे दूसरी कार में आगे चल रहे थे।

अभिषेक की चचेरी बहन निरुपमा ने बताया कि सत्यप्रकाश, पत्नी, बहू और पोती के साथ शनिवार सुबह लखनऊ से बेटी रश्मि के घर मैनपुरी में नाती का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। अभिषेक नोएडा से बहन के घर पहुंचे।

शनिवार रात सभी ने पार्टी की। रविवार सुबह सभी खाटू श्याम मंदिर के लिए निकले। कार अभिषेक चला रहे थे। वहीं, दूसरी कार में बेटी रश्मि, दामाद मयंक, उनके दो बच्चे और चालक थे। सुबह करीब 8 बजे जयपुर के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर जमवारारामगढ़ में गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर से अभिषेक की कार की भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन सड़क किनारे खंती में पलट गए। कार सवार सभी लोग गाड़ी में फंस गए।

एक माह में दो भाइयों की मौत से परिवार सदमे में
हादसे में शिकार लोग मूलरूप से सीतापुर के मिश्रिख के रहने वाले थे। एक माह पहले ही सत्य प्रकाश के भाई सूर्य प्रकाश की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि हादसे में हुई पांच परिजनों की मौतों ने फिर से सभी को झकझोर कर रख दिया। मकान से सिर्फ लोगों की सिसकियों की आवाज सुनाई दे रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com