प्रदेश में 7 अप्रैल आज से 12 अप्रैल तक गांव और बस्तियों में अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन भी आयोजित होंगे। सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होगा।
मध्य प्रदेश में भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही भाजपा के कई कार्यक्रम की शुरुआत भी कर दी है। इसी क्रम में 7 से 12 अप्रैल तक गांव-बस्ती चलोग अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गावों, मोहल्लों और सेवा बस्तियों का दौरा करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता मंदिर, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत कार्यालय आदि स्थानों पर जाकर स्वच्छता अभियान, जनसंवाद, वन नेशन, वन इलेक्शन और सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
इससे पहले 6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आव्हान पर प्रदेशभर में लाखों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने घरों पर भाजपा का झंडा फहराया।
बाबा साहब की प्रतिमाओं की सफाई और दीपोत्सव
13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब की प्रतिमाओं की सफाई करेंगे। संध्या के समय दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा, और सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दिन भाजपा कार्यकर्ता संविधान का सामुहिक पाठ करेंगे
8-9 अप्रैल: विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे
7 से 13 अप्रैल तक: गांव-बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता गांवों, मोहल्लों और सेवा बस्तियों का दौरा करेंगे
भाजपा का गांव-बस्ती चलो अभियान आज से, कार्यकर्ता गांवों, मोहल्लों और सेवा बस्तियों का दौरा करेंगे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal