31 मार्च 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 खत्म हो जाएगा। नया वित्त वर्ष 2025-26, 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। ऐसे समय में हम टैक्स से जुड़े महत्वपूर्ण काम करना भूल जाते हैं। इसके साथ ही आपके पास टैक्स सेविंग के लिए भी बस कुछ दिनों का ही वक्त रह गया है। चलिए जानते हैं कि इस आखिरी मौके पर आप टैक्स कैसे बचा सकते हैं और टैक्स से जुड़े क्या जरूरी काम करने होते हैं।
आखिरी मौके पर ऐसे बचाएं टैक्स
हेल्थ इंश्योरेंस
हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए आप मेडिकल प्रोटेक्शन के साथ टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं। इस तरह से आपको दो फायदे मिल जाते हैं। सेक्शन 80डी के तहत आप हेल्थ इंश्योरेंस लेकर 75 हजार रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं। आप अपनी फैमिली और माता-पिता के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। इसके जरिए आप लाखों रुपये का मेडिकल खर्चा बचा पाएंगे।
कैपिटल गैन टैक्स बचाएं
अगर आप कैपिटल गैन टैक्स बचाना चाहते हैं, तो 54EC बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश कर आप 50 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं। NHAI Or REC के 54EC बॉन्ड में पैसे लगा सकते हैं। लेकिन आपको 31 मार्च 2025 से पहले ये काम करना होगा।
टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करें
वर्तमान में टैक्स बचाने के लिए कई तरह की स्कीम अवेलेबल है। आप पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसे एनएससी, एफडी, ईएलएसएस म्यूचुअल फंड, पीपीएफ में निवेश कर लाखों रुपये का टैक्स बचा सकते हैं। इन स्कीम में निवेश कर सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचाया जा सकता है।
ऐसे मिलेगा एडिशनल टैक्स बेनिफिट
अगर आप अभी सेक्शन 80 सी फायदा उठा रहा है। इसके तहत आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं। इसके साथ ही आप एनपीएस में निवेश कर 50 हजार रुपये तक एडिशनल टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।
टैक्स से जुड़े निपटा लें ये जरूरी काम
आईटीआर फाइल करें अपडेट
अगर अपने आईटीआर फाइल करते वक्त कोई गलती करी है, तो इसे अपडेट या ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास 31 मार्च 2025 तक का समय है। इसके बाद आपको पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है। या फिर आपको इंटरेस्ट देना भी पड़ सकता है। इसलिए ये काम जल्द निपटा लें।
Form 26AS और AIS करें चेक
कई लोगों की सैलरी या निवेश रकम से टीडीएस डिडक्टेड होता है। तो याद से Form 26AS और AIS चेक कर लें। अगर इसमें आपको कोई गलती दिखती है, तो इसे ठीक करें। आपके पास करेक्शन के लिए 31 मार्च तक का समय है।
इन्वेस्टमेंट चेक करें
वहीं ये समय इन्वेस्टमेंट चेक करने के लिए सबसे अच्छा समय है। इस समय आप ये चेक कर सकते है कि आपको कहां मुनाफा और नुकसान हो रहा है। इसके साथ कैपिटल गैन टैक्स से बचने के उपाय लागू कर सकते हैं।